Highlights

इंदौर

युवक का अपहरण कर मारपीट, 10 हजार व मोबाइल लूट का आरोप

  • 05 Jan 2022

इंदौर। एक युवक का अपहरण करबदमाशों ने मारपीट कर दी। इस मारपीट में उसका हाथ टूट गया। आरोप है कि उससे दस हजार रुपए और मोबाइल भी लूट लिया गया।
घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी पेट्रोल पम्प के पास सोमवार रात की है। साहिल सिंह पिता अश्विन सिंह निवासी रेडियो कालोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका सोमवार रात 9 बजे करीब भय्यू उर्फ बैटरी और उसके साथियों ने अपहरण किया और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में उसका हाथ भी टूट गया। उसे रात ग्यारह बजे छोड़ा गया। इससे पहले बदमाशों ने उससे 10 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। बाद में उसे थाने ले आए। पुलिस ने साहिल की शिकायत पर भय्यू उर्फ बैटरी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। परिजन का कहना है कि एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा और थाने लाए तो उसने लूटपाट कबूल की। इसके बाद उसके परिजन मोबाइल लेकर थाने पहुंच गए। अब भी उसके साथी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश का रही है।