इंदौर। महाराष्ट्र में एक युवक का अपहरण कर हत्या के बाद फरार हुए दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। आरोपियों ने हत्या के बाद लाश को जंगल में फैंक दिया था और वहां से फरार होकर इंदौर आ गए थे।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से पता चला था कि महाराष्ट्र के पुणे के थाना राजगढ़ में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या के फरार आरोपी शहर में देखे गए हैं। महाराष्ट्र पुणे ग्रामीण के राजगढ़ थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर अजय अंकुश मांजरे की फोटो खींचने को लेकर उपजे विवाद में अपहरण कर उसकी पिस्टल से गोली मारकर,हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी।
अजय मांजरे के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने थाना राजगढ़ पर गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में अजय के भाई ने 19 मई 2023 को आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज करवाया था। पुणे ग्रामीण पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच को दो आरोपियों का सुराग मिला। टीम ने अपहरण-हत्या के फरार आरोपी सागर ली हण,ग्राम पारोड़ी ,पुणे ग्रामीण और दीपक जगताप ग्राम ताकड़ी रांझी,पुणे ग्रामीण को पकडकर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने शव बरामद करने के साथ ही पिस्टल और धारदार हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
इंदौर
युवक का अपहरण कर हत्या कर फरार हुआ आरोपी पकड़ाया
- 23 May 2023