Highlights

रायसेन

युवक के गर्दन में घुसा लोहे का 4 फीट का सरिया

  • 19 Jul 2022

 2 घंटे का ऑपरेशन कर निकाला
रायसेन। जिले के बाड़ी बरेली में 30 वर्षीय युवक छत से गिर पड़ा। इस दौरान उसकी गर्दन में 4 फीट लंबा सरिया घुस गया, जिससे उसकी जान पर बन आई। उसे भोपाल लाया गया, जहां करीब 2 घंटे चले ऑपरेशन के बाद सरिया निकाल लिया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टर अखिलेश मोहन लहरी ने बताया कि रंजीत (30) को गंभीर अवस्था में रविवार रात लाया गया। ऊंचाई से गिरने से उसकी गर्दन में मोटा और 4 फीट लंबा लोहे का सरिया घुस गया था, जिसका दूसरा सिरा उसके मुंह में दाहिनी तरफ निकल आया था। इमरजेंसी में ऑपरेशन कर सरिया निकाला गया। फिलहाल युवक की हालत में सुधार है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।