रैली में जुटे थे 40-50 वाहन, अनुमति 2 की थी
ग्वालियर। युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह पर ग्वालियर में पड़ाव थाना पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की है। मितेंद्र पर यह कार्रवाई रैली में अनुमति से ज्यादा वाहन एकत्रित करने पर हुई। मितेंद्र के पास दो वाहनों की अनुमति थी जबकि उनकी रैली में 40 से 50 वाहन थे। इस मामले में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अभिनव त्रिवेदी फरियादी बने हैं।
12 अप्रैल को मितेंद्र पदभार ग्रहण करने ग्वालियर से भोपाल रवाना हुए थे। इस संबंध में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 14 अप्रैल को मितेंद्र ने भाई विवेक के जरिए भेजे गए जवाब में बताया कि मेरे द्वारा कलेक्टर के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं किया गया है। उत्साही कार्यकर्ता मेरे सूचना दिए बिना ही एकत्र हो गए थे।
ग्वालियर
युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र पर FIR
- 16 Apr 2024