Highlights

सीकर

युवक को प्यार में फंसाया, अश्लील फोटो और वीडियो बना मांगे 10 लाख, पैसे नहीं दिए तो कर दिए वायरल

  • 03 Oct 2022

सीकर। सीकर के सदर थाना इलाके में एक युवती ने पहले तो युवक को प्यार में फंसाया। फिर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के नाम पर 10 लाख रुपए मांगे। आरोप है कि जब युवक ने पैसे नहीं दिए तो युवती ने फोटो और वीडियो उसके दोस्तों को भेज दिए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीड़ित युवक ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले एक युवती ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। लड़की ने बताया कि वह उसकी जाति की है। उसके बाद दोनों में बातें होने लगी और युवती ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों खाटूश्यामजी में मिले। इसके बाद युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव। ऐसे में युवती ने घर वालों से बात की और वो राजी हो गए।
युवक ने आरोप लगाया कि इसके बाद युवती ने कॉलेज फीस और शॉपिंग के नाम पर करीब 85 हजार से ज्यादा रुपए ले लिए। इसके बाद 20 जून को युवती ने उसे मिलने के लिए सीकर के एक होटल में बुलाया। होटल में युवती ने बीमार होने का नाटक किया और लड़के को अपने साथ कमरे में ले गई। यहां युवती ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बना लिए। इस दौरान युवती ने अश्लील फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। 
इस घटना के बाद युवती के घर वालों ने भी शादी से इनकार कर दिया। ऐसे में युवक ने लड़की से बात करना बंद कर दिया। आरोपी लड़की युवक पर बात करने का दबाव बनाने लगी। बात नहीं करने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगे। इसके साथ ही युवती ने झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी। युवती ने लड़के को कहा कि उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है, जो इसी तरीके के काम करते हैं। जब युवक ने पैसे देने से मना किया तो लड़की ने युवक के कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों को अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिए। इसके बाद युवकी और उसके पिता ने पांच दिन में 10 लाख रुपए देने को कहा वरना जेल भेजने की धमकी दी।
साभार अमर उजाला