Highlights

इंदौर

युवक को बंधक बनाकर पीटा

  • 06 Nov 2023

इंदौर। एक युवक को तीन लोगों ने कहा कि तुम अपनी गाड़ी से हमें सुपर कारीडोर पर छोड़ देना। युवक ने कहा कि मैं तु हें नहीं छोड़ूंगा मुझे काम करना है। इस बात से आरोपी इतने नाराज हुए कि युवक को रातभर बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर डाली। पीडि़त जैसे-तैसे कैद से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा। एरोड्रम पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार घायल युवक का नाम सुनील उर्फ राम लखन है। उसके पास विजय उर्फ  लाला निवासी सुविधी नगर और उसके दो साथी पहुंचे। सुनील से कहा कि तुम अपनी गाड़ी से हमें सुपर कारीडोर पर छोड़ देना। सुनील ने कहा कि मैं काम कर रहा हूं तु हें नहीं छोड़ सकता। इसके बाद तीनों ने उसे बंधक बनाकर रातभर मारपीट कर डाली। घायल युवक सुनील ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी विजय के घर पर ही काम कर रहा था। इसी दौरान इन लोगों ने ये हरकत कर डाली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।