इंदौर। महू के मोतीमहल क्षेत्र स्थित जोशी मोहल्ला में सोमवार की रात उस समय सनसनी फेल गई, जब शराब पार्टी कर रहे तीन युवक आपस में भीड़ गए और इस दौरान एक युवक की चाकू से हमला कर निर्ममता से हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 8 बजे मोती महल क्षेत्र के मोहन मार्ग जोशी मोहल्ला में चेतन पिता मोहित जोशी की छत पर विशाल, मनीष व चेतन शराब पी रहे थे, इसी दौरान किसी बात पर इनमे विवाद हो गया और मनीष पिता प्रेम निवासी टीचर कालोनी ने चाकू से विक्की यादव पिता अनूप पहलवान (26) पर चाकू से हमला कर दिया। गर्दन पर चाकू के वार होने से अत्याधिक खून बह जाने से विक्की वहीं ढेर हो गया। यह देख मनीष और चेतन मौके से भाग निकले। शोर सुनकर कुछ लोग छत पर पहुंचे तो विक्की अचेत पड़ा था। तत्काल उसे अस्पताल लगाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच कर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इंदौर
युवक को मौत के घाट उतारा, शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में किया हमला
- 16 Jan 2024