Highlights

धार

युवक की मौत पर लड़की समेत 5 पर केस दर्ज, युवती शादी करने लड़के के घर आ गई थी, लड़की वाले मांग रहे थे 10 लाख रुपए

  • 24 Jan 2024

राजगढ़ -धार। लड़की के परिवार से प्रताड़ित होकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया। प्यार होने पर लड़की लड़के से शादी करने के लिए उसके घर आ गई थी। लड़के के परिवार की सूचना पर लड़की वाले उसे अपने साथ ले गए। लड़की की बदनामी की आड़ में वे लड़के वालों से 10 लाख रुपए देने का दबाव बना रहे थे, इसके लिए पंचायत भी बैठी थी, जिसमें लड़के वाले उन्हें ढाई लाख रुपए देने को तैयार थे।
मामला सरदारपुर तहसील के ग्राम राजगढ़ थाना क्षेत्र का है। मेला मैदान में 15 दिसंबर की शाम धनतलाब गांव के रहने वाले 25 साल के कमल ने सुसाइड की कोशिश की थी। गंभीर हालत में परिजन उसे इंदौर ले गए, जहां दो दिन बाद 17 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी। परिजनों की सूचना पर राजगढ़ पुलिस ने मामले को जांच में लिया था।
पड़ताल में पता चला कि तिरला गांव की रहने वाली युवती कमल से शादी करने के घर आ गई थी। युवक के परिजनों के सूचना के बाद दोनों पक्षों ने बैठक की। युवती के परिजनों ने तोड़ करने की बात कहकर 10 लाख रुपए मांगे।
युवक परिजनों ने इतनी बड़ी रकम देने से मना कर दिया। कमल ने युवती को समझाया भी कि तेरे परिवार वाले ज्यादा रुपए मांग रहे हैं। बैठक में बात नहीं बनी तो युवती अपने परिजनों के साथ चली गई। जाते-जाते उसने कमल से कहा- तू मुझसे शादी कर ले, नहीं तो मैं मर जाऊंगी।
ढाई लाख दे रहा था युवक-
युवती के परिजन इज्जत के नाम पर कमल के परिवार से लगातार रुपयों की मांग कर रहे थे। रुपए नहीं देने पर कमल के खिलाफ थाने जाने की भी धमकी दे रहे थे। 15 दिसंबर को राजगढ़ में मेला मैदान क्षेत्र में दोनों पक्षों ने फिर बैठक की। अपने प्यार को पाने के लिए कमल ने ढाई लाख रुपए देने की बात भी कही, लेकिन आरोपी पक्ष के लोग 7 लाख रुपए पर अड़ गए। युवती के परिवारवाले रुपए के लिए दबाव बनाते हुए विवाद करने लगे।
दोनों करना चाहते थे शादी
कमल और लड़की के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। इसी बात का फायदा उठाकर लड़की वाले कमल को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। परेशान होकर कमल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने मामले में लड़की, उसके भाई समेत 5 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
थाना प्रभारी संजय रावत के अनुसार युवक ने सुसाइड किया था। परिजनों ने बयान में दूसरे पक्ष के लोगों पर रुपए मांगने का दबाव बनाने की बात बताई है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके मामले का खुलासा किया जाएगा।