Highlights

इंदौर

युवक की मौत में प्रेमिका के दोस्त पर प्रकरण, ऑडियो रिकार्डिंग से खुला राज

  • 15 Jul 2021

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने गत दिनों खुदकुशी कर ली। मामले में जांच के पुलिस ने उसकी प्रेमिका के दोस्त के  खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच में पुलिस को एक ऑडियो रिकार्डिंग भी मिली थी। दोस्त उसे लड़की को लेकर परेशान करता था, जिसके चलते युवक ने अपनी जान दे दी।
पुलिस के अनुसार दीपक पिता त्रिवलसिंह भदौरिया (23) निवासी सांई बाबा नगर ने गत 12 जून को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले की जांच में पुलिस को एक आडियो रिकार्डिंग मिली। जो मृतक दीपक भदौरिया व्दारा बनाई गई थी। उसमें वह उसकी मां को संबोधित कर रहा है, जिसमे एक लडकी से प्रेम करने की बात कह रहा है  तथा लडकी का नया दोस्त रोहित यादव व्दारा परेशान करने व मजे लेने की बात कह रहा है  तथा साक्षीगणों व्दारा उनके कथनो मे रोहित यादव व्दारा मृतक दीपक भदौरिया को लडकी ईशा से बात नही करने के लिए जान से मारने की धमकी दी जाने की बात कही गयी है।  जांच में खुलासा हुआ कि मृतक दीपक भदौरिया को आरोपी रोहित यादव व्दारा दी गई लगातार प्रताडना से प्रताडित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है । जांच के बाद पुलिस ने रोहित यादव निवासी ग्राम कछालिया, तहसील सांवेर के खिलाफ केस दर्ज किया है।