Highlights

इंदौर

युवक का मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश, दो गिरफ्तार

  • 21 Jul 2021

इंदौर। द्वारकापुरी थाना पुलिस ने युवक से मोबाइल छीनकर भागने वाले दो बदमाश नरेन्द्र और शुभम को गिरफ्तार किया है। टीआइ सतीश द्विवेदी ने बताया कि कुंदननगर के 19 वर्षीय शुभम खेड़े ने 18 जुलाई को शिकायत की थी कि वह पैदल सब्जी लेकर लौट रहा था। लौटते समय परिचित का फोन आया तो वह बात करने लगा। इतने में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पहले आरोपितों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।
मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस को सीसीटीवी में बाइक का नंबर मिला। नंबर के आधार पर आरोपितों की जानकारी निकाली। वहां पता चला कि आरोपित मोबाइल बेचने की फिराक में है। इसके बाद दोनों आरोपित गुरुशंकर नगर के नरेन्द्र पुत्र शिवराम गोयल और आस्था पैलेस के 25 वर्षीय शुभम पुत्र रमेश आर्य को गिरफ्तार किया। आरोपितों पर मारपीट व अन्य पुराने मामले भी दर्ज हैं। आरोपितों से बाइक व मोबाइल भी जब्त कर लिया है।