इंदौर। बाणगंगा में एक युवक को आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी ने उसे रोका और पुरानी रिपोर्ट को लेकर उसके साथ में विवाद किया और हमला कर भाग गया। अकाश चौहान(&0) ग्राम बरदरी की शिकायत पर अभिषेक, आदित्य और आयुष के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोस्त के साथ शादी में खाना खाने गया था। खाना खाकर वापस अपने घर जा रहे थे तभी आरोपियों ने आवाज लगाकर रोक लिया। हम रूक गए तो पुरानी किसी चोरी की रिपोर्ट को लेकर गाली गलौज करने लेग। जब विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। आयुष ने मुझे जान से मारने की नीयत से चाकू निकाल कर मार दिया। उसने सीने और गर्दन पर चाकू लगा है। दोस्त ने बीच बचाव किया और उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से सूचना पर पुलिस का दल भी वंहा पर पहुंचा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।
इंदौर
युवक को मारा चाकू
- 08 May 2023