इंदौर। एक युवक की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक वहीं रहता भी था, जो कुछ दिन से बीमार था। संयोगितागंज पुलिस के अनुसार मृतक का नाम अनिल पिता हीरालाल है। छावनी स्थित सुलभ काम्प्लेक्स में ही काम करने वाले दीपक ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। उनके अनुसार अनिल कई दिनों से काम्पलेक्स में ही रहता था। उसके परिवार में कोई भी नहीं है। वह कुछ दिनों से बीमार था। कल वह अचेत हालत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस का कहना है पीेम रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह साफ हो पाएगी।
ताला तोड़कर हजारों की चोरी
इंदौर। गांधीनगर इलाके में भी सूने मकान को निशाना बनाते हुए बदमाश हजारों के माल पर हाथ साफ कर गए। पुलिस के अनुसार बोहरा कालोनी में रहने वाले सैफुद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे एटीएम, पेन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, एक्टिवा के कागज व नकदी 25 हजार रु. ले उड़े। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।