Highlights

इंदौर

युवक की हत्या का प्रयास

  • 08 Jun 2023

रंजिश में आरेपियों ने मारी तलवार और चाकू
इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुराने विवाद के चलते युवक पर तलवार और चाकू से जानलेवा हमला किया और फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी।
घटना दुर्गा नगर स्थित पवार  जिम की गली में हुई। खून से लथपथ पड़े प्रदीप उर्फ गोलू पिता बाबूलाल चौहान निवासी पवनपुरी कॉलोनी को स्थानीय लोगों ने बड़े अस्पताल में भर्ती कराया। उसके शरीर पर तलवार और चाकू के घाव पाए गए हैं। बताते हैं कि प्रदीप रात के समय वहां से गुजर रहा था तभी आरोपी छोटू शर्मा ,जय पिता गणेश और सचिन शर्मा तीनों निवासी दुर्गानगर ने रोका और गालियां देते हुए उसके उस पर तलवार और चाकू से हमला कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक फरियादी प्रदीप का 4 दिन पहले आरोपी सचिन शर्मा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसी के चलते आरोपियों ने उस पर हमला किया और फरार हो गए । आजाद नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।