जबलपुर ,(एजेंसी)। जबलपुर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात डायल 100 को पुराने बस स्टैंड में एक बंद प्रॉपर्टी में आग लगने की सूचना मिली। ओमती थाना पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। ताला तोड़कर आग बुझाने लगे, इसी दौरान पुलिस को युवक का शव जलता नजर आया।
टीआई ने सीएसपी पंकज मिश्रा को इसकी जानकारी दी। सीएसपी मौके पर पहुंचे। शव आधा जल चुका था, लेकिन चेहरा समझ में आ रहा था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त विकास उर्फ विक्की पटेल के रूप में की। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दो सिक्योरिटी गार्ड ने परेशान होकर विक्की की हत्या की है।
सीएसपी पंकज मिश्रा का कहना है कि दो लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। नया मोहल्ला के पास रहने वाला विक्की आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने परिजन को सूचना दी तो मौके पर उसकी छोटी बहन पहुंची।
सिक्योरिटी गार्ड्स से मारपीट करता था विक्की
आरोपियों में एक बैतूल और दूसरा जबलपुर का रहने वाला हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पुराने बस स्टैंड में एक प्रॉपर्टी बैंक ने सीज कर दी है। विक्की अक्सर यहां शराब पीने आता था। दोनों सिक्योरिटी गार्ड भी यहीं शराब पीते थे। विक्की दोनों से अक्सर मारपीट किया करता था, जिसके चलते वे परेशान हो गए थे।
पहले हत्या की फिर शव को जलाया
जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 12 बजे विक्की उसी जगह पहुंचा, यहां पहले से ही दोनों गार्ड बैठे हुए थे। शराब के नशे में विक्की ने दोनों से गाली गलौज शुरू कर दी। गुस्से में आकर दोनों गार्ड्स ने किसी भारी चीज से विक्की पर हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को जला दिया। पुरानी बस स्टैंड के पास अक्सर भीड़ रहती है, लिहाजा कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि आग कैसे लग गई। तब दोनों ने कचरे में आग लगने की बात कही।
जबलपुर
युवक की हत्या की, फिर कहा-कचरा जलाया है
- 09 Dec 2024