मुरैना की तरह रतलाम में समझौते के लिए बुलाया, चाकू मारे; एक की मौत
रतलाम। रतलाम में युवक की हत्या के विरोध में परिजन और गांव के लोगों ने जाम लगा दिया। सनावदा फंटे इलाके में नयागांव-लेबड फोरलेन पर बैठे परिजन और ग्रामीण आरोपियों के घर गिराने की मांग पर अड़ गए। उनका कहना था कि जब तक आरोपियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलता, तब तक युवक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। अधिकारियों के समझाने पर वे माने। प्रदर्शन के कारण फोरेलन करीब तीन घंटे तक जाम रहा। रोड के दोनों ओर गाडिय़ों की कतारें दिखीं। वाहन इतने थे कि जाम खुलने के बाद भी धीरे-धीरे आगे बढ़े।
रतलाम के सनावदा फंटे में शनिवार रात 8.30 बजे मुरैना जैसी घटना हुई। पुराने विवाद में समझौता करने के लिए नगरा गांव के युवकों को सनावदा फंटे पर बुलाया। यहां पहले से घात लगाए हमलावर उन पर लाठी और चाकू लेकर टूट पड़े। हमले में एक युवक की मौत हो गई। 10वीं का छात्र गंभीर घायल है।
यह है मामला
हत्या की घटना शनिवार रात की है। डीडी नगर थाना पुलिस के अनुसार, पुराने विवाद में समझौता करने की? बात को लेकर रितेश राणा निवासी बरवनखेड़ी ने नगरा के नारायणसिंह डोडिया (16) और उसके बड़े भाई राजपालसिंह डोडिया को कॉल कर फोरलेन स्थित सनावदा फंटे पर बुलाया था। दोनों भाई साथी नारायण भाटी (23) निवासी नगरा व दो-तीन साथियों के साथ बाइक से मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचते ही रितेश राणा, अंकित प्रजापत, सचिन और तीन-चार आरोपियों ने मिलकर इन पर लाठियों से हमला कर दिया। इस बीच रितेश और अंकित ने चाकू से हमला कर दिया। नारायण भाटी के पेट और सीने पर चाकू लगने से उसकी मौत हो गई, नारायण सिंह डोडिया पेट में चाकू लगने से गंभीर घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मृतक खेती-किसानी का काम करता था, जबकि घायल दसवीं का छात्र है।
रात में ही जिला अस्पताल में जमा हो गए थे ग्रामीण
हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण शनिवार रात ही जिला अस्पताल में इक_ा हो गए थे। रविवार सुबह भीड़ और बढ़ गई, इसके बाद सभी नयागांव-लेबड फोरलेन पर जाकर बैठ गए। परिवार का कहना है कि बरवनखेड़ी के युवकों से विवाद था।
समझौते के लिए बस स्टैंड पर भी बुलाया था
हमले में गंभीर घायल नारायणसिंह डोडिया के भाई राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पहले हमें समझौते के लिए शनिवार को दिन में कॉल कर रतलाम के रोडवेज बस स्टैंड पर बुलाया था, लेकिन हम नहीं गए। फिर उन्होंने हमारे गांव नगरा से तीन किमी दूर और उनके गांव बरवनखेड़ी से 6 किमी दूर सनावदा फंटे पर समझौता करने के लिए बुलाया।
रतलाम
युवक की हत्या के विरोध में फोरलेन पर चक्काजाम
- 08 May 2023