Highlights

रांची

युवक ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला

  • 29 Mar 2023

रांची. झारखंड के रांची के बुंडू में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस से कहा कि गलती से मिस्टेक हो गया. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला है, जांच की जा रही है. आरोपी के परिजनों का कहना है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर बुंडू के गितिलडीह गांव का है. यहां पुस्वा मुंडा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी 28 वर्षीय सोनामनी देवी की विवाद के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. इस दौरान गर्म कलछुल से गले पर चोट भी पहुंचाई गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कहा कि उसने सपना देखा था. सपने में किसी ने उससे कहा कि अपनी पत्नी की हत्या कर दो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. इसी वजह से उसने पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने कहा कि गलती से मिस्टेक हो गया. आरोपी विस्वा मजदूरी करता है. उसके तीन बच्चे हैं. 
आरोपी के भाई ने बताया कि विस्वा ने वारदात को अंजाम दिया था. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर बड़े भाई को लेकर विस्वा के घर पहुंचे तो देखा कि उसने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद परिवार वाले अचेत पड़ी सोनामनी को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
साभार आज तक