Highlights

इंदौर

युवक ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने लड़की के घर जाकर पिला दिया फिनायल

  • 16 Feb 2022

इंदौर। समीपस्थ महू में वेलेंटाइन डे पर प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने विषपान कर अपनी जान दे दी थी, इस घटना से गुस्सें में आपा खो बैठे परिवार की महिलाओं ने नाबालिग प्रेमिका के घर जाकर ना सिर्फ हंगामा किया, बल्कि उसे जबरदस्ती फिनायल भी पिला दिया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को पत्ती बाजार एरिया के युवक ने नाबालिग प्रेमिका के कथित व्यवहार से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी, इस घटना के बाद से ही खासी सनसनी थी। वही मंगलवार दोपहर प्रेमी युवक के परिवार की महिलाएं नाबालिग प्रेमिका के टाल मोहल्ला स्थित घर पहुंची और विवाद के बीच उसे अपने साथ लाया गया फिनायल लिक्विड पिला दिया। लड़की के परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले को जांच में लिया उसी के बाद संबधित पक्ष पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खुदकुशी के मामले में मौलवी सहित पांच फंसे
3 महीने पहले एक व्यक्ति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। खुदकुशी से पहले उसने वीडियो बनाकर उन लोगों के नाम बताए थे जिनसे वह परेशान था।  पुलिस ने मामले में मौलवी सहित पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है । चंदन नगर पुलिस के अनुसार करीब 3 महीने पहले वाहिद शाह पिता मुस्ताक शाह निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी ने खुदकुशी कर ली थी।  वाहिद ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो बनाया था , जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार मोहम्मद जुबेर, उसकी पत्नी मुनव्वर फातिमा, जावेद और उसकी पत्नी नाज फातिमा और कटलावदा वाले हाफिज मोहम्मद इशाक को बताया था । पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि वाहिद ने आरोपी दंपती से मकान खरीदा था।  इस मकान को हाफिज मोहम्मद इशाक ने दिलवाया था । मकान पर लोन था।  मृतक वाहिद और उसके परिवार के लोग लोन भी चुका रहे थे । बाद में आरोपियों ने मकान देने से इंकार कर दिया । इस वजह से वाहिद बेहद परेशान हो गया था।  पुलिस ने जांच के बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।  हाफिज मोहम्मद इशाक को छोड़कर बाकी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है