भागलपुर। बिहार के भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां कदवा से काफी अजीब और घृणित मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि शुक्रवार की रात गांव के ही एक मनचले युवक ने अपनी वासना पूरी करने के लिए दो ट्रांसफॉर्मरों की बिजली काट कर पूरे गांव को अंधेरे में डुबो दिया। उसके बाद युवक ने एक घर में घुस कर वहां सो रही एक महिला से हथियार का भय दिखा कर दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला का पति दरवाजे पर सोया हुआ था। घर में शोरगुल होने पर जब पति भीतर गया तो उसने अपनी पत्नी के साथ जबरदस्ती करते रंगे हाथ युवक को पकड़ लिया। उसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक के पैर बांध कर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो के मुताबिक, ग्रामीण आरोपी के पैर बांध कर जमीन पर बैठाए हुए हैं और घटना के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, आरोपी घटना से संबंधित मामले की जानकारी दे रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर कदवा ओपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक लक्ष्मीनियां कदवा निवासी चुल्हाय मंडल का बेटा अरुण मंडल उर्फ बेंगो मंडल है। पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर कार्रवाई कर पुलिस ने मेडिकल जांच करा आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।
सुशांत कुमार सरोज, एसपी नवगछिया ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में जांच पूरी कर इस माह के अंत तक चार्टशीट दाखिल कर दें। जांच में कोई कोताही न बरतें और अगले महीने हम इस पर स्पीडी ट्रायल भी चलाएंगे ताकि जो आरोपी है। उसको सजा मिल सके।
साभार अमर उजाला
भागलपुर
युवक ने बिजली काटकर गांव को अंधेरे में डुबोया, फिर महिला से किया गलत काम
- 24 Aug 2023