इंदौर। एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसकी पिछले कुछ समय से एक महिला से दोस्ती थी। इसके बाद से वह परिवार से अलग रहने लगा था।
आजाद नगर के मुताबिक इंदिरा एकता नगर में रहने वाले राकेश (37) पुत्र माणक वर्मा ने खुदकुशी कर ली। राकेश यहां एक माह पहले ही किराए से रहने आया था। राकेश के पड़ोस में ही किराए से रहने वाला दोस्त जब उसके घर माचिस मांगने पहुंचा, तो वह फंदे पर लटका दिखा। पड़ोसी ने पुलिस और परिवार को इसकी सूचना दे दी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
राकेश दो बार शादी कर चुका था, लेकिन उसकी दोनों पत्नियां उसे छोड़ कर चली गई। इसके बाद घर के पास ही रहने वाली एक महिला से उसकी दोस्ती हो गई। सुसाइड करने से पहले मोबाइल पर आखिरी कॉल भी उसी महिला का आया था, जिसकी जांच की जा रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि राकेश की पहली पत्नी से उसका तलाक हो गया था। दोनों का एक बेटा भी है। इसके कुछ समय बाद राकेश की ने दूसरी शादी कर ली। छह माह पहले राकेश को दूसरी पत्नी भी छोड़कर चली गई। राकेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता की कुछ माह पहले मौत हो चुकी है। एक माह पहले परिवार में विवाद के बाद से ही राकेश घर के पास ही किराए के मकान में रह रहा था।
इंदौर
युवक ने लगाई फांसी, दो पत्नियों ने छोड़ा, तो शादीशुदा महिला से घंटों करता था बात
- 12 Apr 2022