इंदौर। ग्राम कनाडिय़ा में एक युवक पर आरोपी ने कैंची मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी और घायल युवक साथी है। वह बाइक से कनाडिय़ा जा रहे थे। इस दौरान आरोपी अपने एक अन्य साथी से झगडऩे लगा। युवक ने समझाना चाहा तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। राजेश वर्मा पिता बाबूलाल वर्मा (&5) निवासी विनायक नगर खजराना की शिकायत पर अरविंद पांचाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। राजेश वर्मा और उसके दोस्त रमेश एवं अरविंद तीनों मोटर साइकिल पर बैठकर कनाडिय़ा गांव जा रहे थे। रास्ते में रमेश और अरविंद का विवाद हो रहा था। वह करूणा सागर अपार्टमेंट के पास राजेश लघुशंका के लिए उतरा। तब भी रमेश व अरविंद आपस में रूपयों को लेकर विवाद कर रहे थे। राजेश ने उन दोनों को समझाया तो आरोपी अरविंद ने उसके साथ में गाली गलौज करना शुरू कर दिया। राजेश ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने अपनी मोटर साइकिल में रखी धारदार कैंची निकाली और जान से मारने की नीयत से राजेश की सीने पर वार कर दिया। जिससे चोट आकर खून निकलने लगा। खून निकलता देख आरोपी वहां से अपनी बाइक से भाग गया। घायल को उसका साथी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर अभी उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
युवक पर कातिलाना हमला
- 21 Sep 2024