Highlights

इंदौर

युवक पर घेरकर किया हमला, चाकू और डंडे से किए वार

  • 27 Nov 2024

इंदौर। विवाद में आरोपियों ने श्वान घुमा रहे युवक को घेर लिया और चाकू डंडे से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
तिलकनगर पुलिस के मुताबिक हमले की घटना स्कीम नंबर 140 में मेडिकैप्स स्कूल के पीछे हुई।  घायल का नाम अविरल पिता महेंद्र कुमार जैन निवासी तिलकनगर एक्सटेंशन है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी यश जोशी और उसके अन्य साथियों पर केस दर्ज किया गया। अविरल ने पुलिस को बताया कि वह अपने श्वान को घुमाने के लिए घर से निकला था। जब वह मेडिकैप्स स्कूल के पीछे की तरफ गया उसी दौरान पूर्व परिचित यश जोशी अपने अन्य साथियों के साथ आया। उसके हाथ में चाकू था। वह बोला कि तेरा दोस्त कपिश ज्यादा तेज चलता है और तू भी उसके साथ रहकर हमसे दादागिरी करता है। वह मुझे गालियां देने लगा मैंने उसे गालियां देने से मना किया तभी डंडे,स्टंप और राड से उसके अन्य साथी भी आ गए। सब गालियां देने लगे। मैंने विरोध किया तो उन्होंने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया। यश जोशी ने चाकू मारा जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा। हमले में मुझे कोहनी ,कंधे, पीठ और सिर में चोटें आई। मैंने शोर मचाया तो गार्डन में टहल रहा मेरा छोटा भाई अहम जैन और पर्व जैन आ गए जिन्होंने बीच बचाव किया। इधर हमले के बाद आरोपियों ने धमकाया कि आज तो बच गया दोबारा हमसे पंगा लिया तो जान से खत्म कर देंगे।