इंदौर। पीथमपुर थाना सेक्टर तीन में दो दिन पहले कला बाई 19 वर्षीय युवती ने बगदून तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। वहीं कला बाई की छलांग लगाने की सूचना राहगीर ने पुलिस को दी। वहीं इस घटना से संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
मृतिका कलाबाई के दोस्त राहुल (21) ने कला बाई पर शादी करने का निरंतर दबाव बनाया जा रहा था। शादी करने की बात को लेकर कला बाई को प्रताडि़त करता था। वहीं 11 दिसंबर को आरोपी ने मारपीट करने व शादी के लिए दबाव बनाने की बात से परेशान होकर कला बाई ने बगदून तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि पीथमपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए तत्काल अज्ञात मृतिका की पहचान कला पिता कैलाश भीलाला (19) निवासी खोजकुआं थाना गंधवानी के रूप में की गई थी।
कलाबाई के परिवार के कथन लिए, जिसमें कला बाई के दोस्त राहुल पिता दतिया भील (21) निवासी साडिय़ाल खुर्द तिरला ने मृतिका पर शादी करने का निरंतर दबाव बनाया जा रहा था। शादी करने की बात को लेकर मृतिका को प्रताडि़त किया जा रहा था।
11 दिसंबर को आरोपी ने मारपीट करने व शादी के लिए दबाव बनाने की बात से परेशान होकर कला बाई ने बगदून तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
इंदौर
युवती के आत्महत्या में मृतका के दोस्त को बनाया आरोपी
- 16 Dec 2023