इंदौर। मेघदूत चौपाटी के पास में स्कूटर सवार युवती के साथ में लूट हो गई। बताया जाता है कि युवती अपनी सहेली के साथ में स्कूटर से जा रही थी इसी दौरान बाइक सवार गले से चेन खींचकर ले गया। नेहा गुप्ता पिता गोविंदलाल गुप्ता (2&) निवासी ग्राम फतेहगंज उप्र हाल मुकाम सुखलिया एक सेक्टर की शिकायत पर बाइक सवार दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नेहा ने पुलिस को बताया कि वह तथा सहेली पायल माली के साथ में शापिंग कर उसकी स्कूटर से जा रही थी। वह पीछे बैठी हुई थी जैसे ही वह मेघदूत चौपाटी के पास पहुंची। पीछे से एक मोटर साइकिल पर दो लडक़े आए। वह कुछ समझ पाती इससे पहले मोटर साइकिल पर पीछे बैठे लडक़े ने गले में पहनी सोने की चेन पर झपट्टा मारा। चेन खींचकर अपनी बाइक पर तेजी से भाग गए। पीछे बैठे लडक़े ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि वह आरोपियों की बाइक का नंबर नहीं दिख पाई। पुलिस अब आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
युवती की चेन लूटकर भागे बदमाश
- 21 Sep 2024