Highlights

इंदौर

युवती के साथ आटो रिक्शा में छेड़छाड़, रिक्शा से उतरने नहीं दिया तो कूदी, घायल

  • 25 Nov 2021

इंदौर। एक युवती के साथ आटो रिक्शा में छेड़छाड़ की गई। इस पर उतरने लगी तो उसे उतरने नहीं दिया। उसने हिम्मत कर चलती गाड़ी से कूद गई, जिससे वह घायल हो गई।
मामला खुड़ैल थाना क्षेत्र का है। यहां त्रिलोक पेट्रोल पंप के पास इंदौर-नेमावर रोड खुड़ैल से एक युवती ऑटो एमपी 09 आरए 7519 में बैठकर जा रही थी तभी ऑटो चालक ने युवती के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ की तो युवती ने ऑटो रोकने का बोला तो चालक ने नहीं रोका और उतरने भी नहीं दिया तो युवती ऑटो से कूद गई जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बुरी नीयत से हाथ पकड़ा
जूनीइंदौर पुलिस ने बताया कि बीके सिंधी कालोनी में रहने वाली युवती साधू वासवानी गार्डन के पास से जा रही थी तभी रितिक राजानी निवासी द्वारकापुरी ने उसका पीछा किया और रास्ता रोक बुरी नीयत से हाथ पकड़ा व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।