इंदौर । भोलाराम उस्ताद मार्ग के पास स्थित एक होटल में एक युवती के साथ रुके खरगोन के युवक ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। घटना का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार एसपी 13 होटल के कर्मचारी सोनू पिता धर्मेंद्र की रिपोर्ट पर सौरभ मालवीय निवासी खरगोन और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी सोनू ने बताया कि 1 दिन पहले सौरभ होटल में आकर रुका था। चेकआउट के समय उसने बिल देने की बात पर खाने में कमियां बताइ इसके साथ ही होटल की व्यवस्थाओं में भी कमियां बताने लगा। सोनू ने इस मामले में सौरव से कहा कि वह पहले शिकायत करता तो इसमें सुधार करते। इस पर सौरभ विवाद करने लगा और रुपए नहीं देने पर अड़ गया। बाद में सोनू के जोर देने पर सौरभ बिल का पेमेंट कर चला गया। कुछ देर बाद वह वापस अपने साथियों के साथ आया और होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोडफ़ोड़ कर धमकी देकर भाग गए।
इंदौर
युवती के साथ होटल आए युवक ने कर्मचारियों को पीटा
- 17 May 2023