हरदा। 6 अक्टूबर को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 27 वर्षीय युवती ने पड़ोसी युवक की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के सामने खुदकुशी कर ली थी। इसी घटना के विरोध में मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने हरदा बंद रखकर विरोध जताया है।
बंद के दौरान पूरे शहर में केवल मेडिकल स्टोर्स ही खुली हुई है। बाजार में दूध,सब्जी एवं फलों की दुकानें भी पूरी तरह से बंद हैं। घटना को लेकर पूरे शहर के लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है।संगठनों के पदाधिकारियों ने मांग की है कि मृतका के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने व उससे रुपए ऐंठने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
बड़ा मंदिर चौक पर धरने पर बैठे सैकड़ों लोग
घटना को लेकर मंगलवार सुबह 9 बजे से शहर के बड़ा मंदिर चौक पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के साथ साथ आम लोग भी धरने पर बैठ गए हैं। सभी ने मृतका को श्रद्धांजलि देने के बाद आरोपी को फांसी देने और उसके घर पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की है।
गौरतलब रहे कि आत्महत्या करने वाली युवती को उसके पड़ोस में रहने वाला युवक साजिद खान बीते कई महीनों से परेशान कर रुपयों की डिमांड कर रहा था। रुपये नहीं देने की दशा में उसका अपहरण कर गैंगरेप करने की धमकी दे रहा था। जिससे प्रताड़ित होकर युवती ने जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास जाकर इटारसी से मुंबई की ओर जा रही उद्योगनगरी एक्सप्रेस के सामने आकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद उसके भाई के द्वारा किए गए मोबाइल के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की थी। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने मृतका के परिवार के लोगों को चौबीस घंटे बाद सुसाइड नोट दिखाया है। वहीं और भी आरोपियों के नाम बताने पर भी उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
हरदा
युवती के सुसाइड के विरोध में हरदा बंद, बड़ा मंदिर चौक पर धरने पर बैठे हिंदू संगठन के लोग
- 11 Oct 2023