- बॉयफ्रेंड का पता मम्मी-पापा को चलता, तो डांटते; इसीलिए बनाया प्लान
ग्वालियर। ग्वालियर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवती को रस्सी बंधी मिली युवती को रस्सी से बंधा देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की तो पैरों तले जमीन निकल गई। धटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर बिजलीघर के पास की है। युवती ने पुलिस अफसरों को बताया कि उसे दो युवक अगवा कर लाए और यहां पर बांधकर जहा डाल गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते ही पुलिस ने पड़ताल की तो युवती द्वारा दी गई जानकारी पर कुछ संदेह हुआ। पुलिस ने जब युवती से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा भेद खोल दिया उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने घरवालों के डर के कारण अपनी ही अपहरण और बंधक बनाने की झूठी खबर पुलिस को दी थी।
युवती ने पुलिस को बताया कि उसका एक दूर का रिश्तेदार उसे पसंद करता है लेकिन वह किसी अन्य लड़के से प्यार करती है उसे और उसके बॉयफ्रेंड को उसके रिश्तेदार युवक ने देख लिया था। रिश्तेदार युवक ने उसी लड़के से मिलने के लिए मना भी किया था साथ ही यह भी कहा था कि वह यह सारी बात उसके माता-पिता को बता देगा इसी के डर से उसने अपनी अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी और पुलिस को सूचना दी थी साथ ही उसने अपने हाथ पैर खुद ही रस्सी से बांधे थे।
यह है मामला
बता दें कि शनिवार रात करीब आठ बजे बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर बिजलीघर के पास से गुजर रहे लोगों ने एक युवती की चीख सुनी। युवती मदद के लिए चीख रही थी। आवाज सुनकर कुछ लोग अंदर पहुंचे तो झाडिय़ों में रस्सी से हाथ और पैर बंधी एक युवती दिखाई दी। युवती को रस्सियों से बंधा देखा तो लोगों ने उसके हाथ व पैर खोले और पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी। युवती के बंधक हालत में मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी अफसरों को दी। जानकारी मिलते ही अफसर मौके पर जा पहुंचे।
यह सुनाई कहानी
युवती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह किलागेट की रहने वाली है और शाम को घर से सामान लेने के लिए निकली थी। कुछ दूरी पर पहुंचने पर दो युवकों व एक महिला ने उसको अगवा किया और यहां पर उसके हाथ और पैर बांधकर डाल गए हैं। युवती के अगवा और अपहरण का पता चलते ही थाना प्रभारी बहोड़ापुर डॉक्टर संतोष यादव ने अपहरण करने वाले युवकों की तलाश के लिए पुलिस ताने केबल की दो टीमें बनाई और जांच में लगाया। एक टीम ने पूछताछ तो दूसरी टीम ने घर से लेकर घटनास्थल इलाके तक के CCTV कैमरे खंगालना शुरू किए।
अकेली जाती नजर आई युवती
पुलिस ने जब CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि युवती घर से निकलने के बाद विनय नगर तक अकेली आई है। इसका पता चलते ही पुलिस ने युवती से सख्ती से पूछताछ की तो पहले वह अपहरण की कहानी सुनाती रही, लेकिन जब पुलिस ने उसके अकेले आने के CCTV फुटेज दिखाए तो युवती ने बताया कि वह माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकली थी और रास्ते में मामा ने अकेले जाते देखा था तो वह डर गई थी और अपने अगवा होने की कहानी बनाई थी।
चार घंटे की काउंसलिंग
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को बुला लिया और थाना प्रभारी सहित अन्य अफसरों ने उसकी चार घंटे काउंसलिंग की, इसके बाद युवती ने वादा किया कि इस तरह की हरकत नही करेगी।
मामले की जानकारी देते हुए बहोड़ापुर थाना सर्किल के एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि एक युवती हाथ और पैर बंधे मिली थी। मामले की जांच में पता चला कि घर वालों के डर से उसने खुद ही अपने हाथ और पैर बांधे थे। काउंसलिंग कर युवती को परिजनों को सौप दिया है। उसके साथ किसी तरह की घटना नहीं घटी है।
ग्वालियर
युवती ने खुद रची अपने अपहरण की कहानी
- 20 Feb 2023