Highlights

इंदौर

युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

  • 20 Sep 2024

इंदौर। अपनी सहेलियो के साथ रह रही एक लडक़ी ने खुदकुशी कर ली। गुरूवार शाम उसने ट्रेन के समाने छंलाग लगा दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। वही परिवार को सूचना की गई है।
लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक घटना पंचवटी कॉलोनी की है। यहां पर रहने वाली 20 वर्षीय मंजू शाक्यवार ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। गुरूवार शाम पुलिस ने उसके पास मिली डायरी में नंबर डायल किया तो उसकी सहेली से बात हुई। जिसमें मंजू नाम से उसने शिनाख्त की। सहेली ने बताया कि वह रूम से नीचे उतरकर आई थी। उन्हें लगा 10 मिनट में आ जाएगी। लेकिन काफी देर तक मंजू नही दिखी तो उन्हें लगा कि आसपास कही गई होगी। मंजू का परिवार मूल रूप से ब्यावरा का रहने वाले है। पिता मिस्त्री से जुडा काम करते है। सहेलियों के मुताबिक वह इंदौर में जॉब के लिये पहुंची थी। 10 दिन पहले ही उनके पास रहने आई थी। पुलिस के मुताबिक मौके से सुसाइड नोट नही मिला है। रूम पर जाकर सुबह सुसाइड नोट को लेकर जांच की जाएगी।