Highlights

ग्वालियर

युवती ने निगल लिया मोबाइल, पेट के ऊपरी हिस्से में जाकर फंसा

  • 05 Apr 2023

ग्वालियर। संसार में सिरफिरों की कोई कमी नहीं है। कोई कीलें खा लेता है तो कोई नुकीली ब्लेड तक चबा डालता है। ऐसे अनेक किस्से आपने सुने होंगे लेकिन ग्वालियर में तो एक अनोखा काम ही हो गया। यहां एक युवती ने मोबाइल फोन ही निगल लिया। जब उसे अस्पताल ले गए तो वहां के डॉक्टर भी यह देख सुनकर हैरान रह गए। जांच के बाद पता चला कि मोबाइल उसके पेट में फंसा है, इसके बाद बमुश्किल उसे निकाला गया।
मोबाइल निगलने की यह घटना भिण्ड के अमायन की है। दरअसल भाई से हुए झगड़े में बहन ने की पैड मोबाइल निगल लिया था। यह उसके पेट के ऊपरी हिस्से में अटक गया था। समय रहते युवती को ग्वालियर के जेएएच में भर्ती किया गया। जांच के बाद ऑपरेशन कर उसके शरीर से मोबाइल निकाला गया।
जानकारी के अनुसार अमायन निवासी अन्नू का चार दिन पहले अपने भाई से झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर उसने मोबाइल ही निगल लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने युवती का सीटी स्कैन, एक्सरे और अल्ट्रासांउड किया। इसके बाद जीआरएमसी के सह प्राध्यापक डॉ. नवीन कुशवाह, डॉ. अश्वनी पांडे, डॉ. सुरेन्द्र चौहान की टीम ने डेढ़ घंटे में सफल ऑपरेशन कर युवती के शरीर से मुंह के जरिए मोबाइल निकाला।
जीआरएमसी के सह प्राध्यापक डॉक्टर नवीन कुशवाह ने बताया कि मोबाइल निगलने की घटना हमारे सामने पहली बार सामने आई है। हमारी टीम ने ऑपरेशन कर युवती के पेट से मोबाइल निकाल लिया है। यह मोबाइल पेट के ऊपरी हिस्से में फंसा था।