Highlights

उत्तर-प्रदेश

युवती ने फंदे से लटककर दी जान

  • 02 May 2024

गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में नगर पंचायत धानेपुर के पूरबगली की युवती ने बुधवार को दोपहर के समय फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि अगले महीने युवती की शादी होने वाली थी। धानेपुर कस्बे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड नंबर 6 के पूरबगली मोहल्ला की रहने वाली 22 वर्षीय अमीना खातून उर्फ गुड़िया ने बुधवार को दोपहर में दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में बिजली केबल के जरिए छत की कुंडी के सहारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घरवाले जब ऊपर कमरे में गये तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर झरोखे से झांका तो अन्दर गुड़िया का शव फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर लटक रही युवती के शव उतार कर पोस्टमार्टम को भेजा। 
गुड़िया का अगले महीने निकाह होना तय था। मृतका की मां शमीम बानो के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीरबनकट के रहने वाले एक युवक से रिश्ता तय हुआ था। मां ने बताया कि उसकी लड़की अपने मंगेतर से फोन पर बात किया करती थी। ऐसे में बुधवार को आखिर क्या बात दोनों के बीच हुई कि युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। बताया जाता है कि युवती का मंगेतर रोजी रोटी के सिलसिले में दुबई में है। उसे निकाह के समय आना था। बुधवार को दोनों आपस में बात करते-करते युवती ने अचानक दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पहुंच गई।
युवती ने बिजली का केबल को गले में कई बार मजबूती से लपेटकर फंदा बनाकर छत में लगा कुंडी के सहारे लटक कर जान दे दी। फिलहाल इस को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान