इंदौर। प्रतिष्ठित परिवार की युवती लापता हो गई। उसने परिजनों को एक सुसाइड नोट भेजा,परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस की शरण ली। क्राइम ब्रांच ने युवती की तलाश शुरू की,रेलवे स्टेशन के फुटेज के सहारे पुलिस टीम युवती तक पहुंची और उसे नीमच से ट्रेन से उतार लिया गया। युवती ने अपने मंगेतर से छिपा कर अपने दोस्त की चार लाख रुपए से ज्यादा की मदद की थी,मदद लेने वाला ठग निकला। इसके बाद मंगेतर ने युवती से बातचीत करना बंद कर दिया था। इसके बाद ही युवती ने ये कदम उठाया था और वह परिजन को बिना बताए घर से गायब हो गई थी।
सूत्रों के मुताबिक महू में रहने वाले एक प्रतिष्ठित परिवार की युवती की शादी तय हो गई। शादी के बाद वे दोनो कनाडा जाने वाले थे। इस तैयारी के बीच युवती का परिचय एक अन्य युवक से हो गया। युवक ने युवती को अपनी पीड़ा बताते हुए पैसे की मांग की,युवती ने दया करते हुए उसे सवा चार लाख रुपए दे दिए। बाद में पता चला कि वह युवक तो ठग था। मंगेतर तक ये बात पहुंची तो उसने युवती से बातचीत बंद कर दी इससे युवती बेहद दुखी हो गई। उसके बाद वह स्कूटर से रेलवे स्टेशन पहुंची। उसने मोबाइल स्कूटर में रखा उसे स्टेंड पर खड़ा किया और बेग लेकर चित्तोडगढ वाली ट्रेन में बैठकर रवाना हो गई। क्राइम ब्रांच ने छोटी ग्वाल टोली,र्जीआरपी और आरपीएफ की मदद से युवती की तलाश की रेलवे स्टेशन के फुटेज चैक किए तो वह ट्रेन में जाते हुए दिखी। इसके बाद नीमच की पुलिस टीम की मदद से उसे ट्रेन से उतार लिया गया। युवती अब परिजनों के पास पहुंच गई है।
इंदौर
युवती लापता, स्टेशन के फुटेज से पुलिस ने लगाया पता, नीमच में ट्रेन से उतारा
- 11 Jan 2022