Highlights

इंदौर

युवती से की मारपीट

  • 09 Nov 2024

इंदौर। आरोपी ने एक युवती को शादी के लिए धमकाया और रास्ता रोक कर मारपीट कर दी। खजराना पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय पीड़िता के साथ घटना प्रगमेटिक स्कूल के पास वेलोसिटी के पीछे हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी दीपक विश्वकर्मा निवासी गोवर्धन जिला जालौन उत्तर प्रदेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे रोक लिया था और जमकर पीटा। उसने गाली दी और धमकाया कि कहीं और शादी की तो जान से मार देगा।
उधर, एरोड्रम इलाके में उधार लिए गए रूपए नहीं चुकाने पर आरोपियों ने दुकान मेंं घुसकर दुकानदार पर लात घूसों और डंडों से हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थाना एरोड्रम पुलिस के मुताबिक विवाद और हमले की घटना छोटा बागंड़दा रोड पर साहू ग्राफिक्स एंड लैक्स श्रीनाथ स्ट्रीट के सामने हुई। घायल  का नाम योगेश पिता मनोज साहू निवासी न्यू गोविंद कालोनी है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी अर्जुन ठाकुर,उ"ावल चौहान और विजय पंवार निवासी अरबिंदो अस्पताल के पास के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मैंने दो माह पहले आरोपी अर्जुन ठाकुर से 20 हजार रूपए उधार लिए थे बोला था कि थोड़े थोड़े कर के वापस कर दूंगा। उन्हीं रूपयों की बात को लेकर आरोपी मेरी दुकान पर आए और  भीतर घुसकर विवाद किया। मुझे गालियां दी और लात घूसों और डंडो से हमलाकर दिया। मापीट में मुझे चोटें आई हैं।