Highlights

इंदौर

युवती से दुष्कर्म, अप्राकृति कृत्य भी किया

  • 05 May 2023

सोशल मीडिया के दोस्त ने दिया धोखा, करता रहा शोषण
इंदौर। पुलिस को एक युवती ने अपने साथ बलात्कार और अप्राकृतिक कृत्य की शिकायत की है। युवती का आरोप है कि उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी।
द्वारकापुरी पुलिस ने मनीष निवासी महेश्वर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे । मनीष ने पीडि़ता से बोला कि मैं इंदौर आ गया हूं। हम शादी कर इंदौर में ही रहेंगे। इसके बाद आरोपी ने उसकी मांग भरकर शादी का नाटक किया। इतना ही नहीं कोर्ट ले जाकर 50 रुपए के स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी भी कर ली। उसका कहना था कि जल्द ही रीति-रिवाज से शादी कर लेगा। इस पर उसने आरोपी पर भरोसा कर लिया। वह उसके साथ में पत्नी की तरह रहने लगी। आरोपी जब से शादी का झांसा देकर उसके साथ में बलात्कार करता रहा। इतना ही नहीं उसके साथ में अप्राकृतिक कृत्य भी किया। उसके विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता। 14 अप्रैल को मनीष अपना सामान लेकर महेश्वर चला गया। उसने पीडि़ता का फोन उठाना भी बंद कर दिया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। इस पर उसने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
गर्भवती हुई तो छोडक़र भागा आरोपी
उधर, एमआइजी पुलिस ने पीयूष पिता राकेश खांडेकर निवासी नेहरू नगर के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई करने बुरहानपुर से इंदौर आई थी। नेहरू नगर में होस्टल मे रहती थी । आरोपी ने उससे दोस्ती की। उसको उसके घर जाने से रोककर जबरन उसके साथ मंदिर मे शादी करने का ढोंग किया। इसके बाद आरोपी उसके साथ में बलात्कार करता रहा। इसके बाद वह जब भी अपने घर जाने का बोलती तो उसे जान से मारने की धमकी देता। माता-पिता से बात भी नहीं करने देता। पीडि़ता दो माह की गर्भवती हो गई जिसे आरोपी उसे बुरहानपुर छोडक़र आ गया । वह वापस इंदौर आई और केस दर्ज कराया है। एक अन्य मामला सांवेर का है। यहां पर रहने वाली युवती ने करण पिता मधुकर महाजन निवासी नमर्दापुरम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ उसके साथ में बलात्कार किया। शादी का बोलने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी ।