Highlights

इंदौर

युवती से दुष्कर्म करने के दो अन्य आरोपित भी पकड़ाए

  • 20 Jul 2021

इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय मंदबुद्घि युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अन्य दो आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित डंपर चालक व हेल्पर हैं। आरोपितों ने युवती के साथ न केवल दुष्कर्म किया बल्कि उसके चिल्लाने पर चाकू से गुप्तांग पर कट लगा दिया साथ ही उसके शरीर को सिगरेट से दाग दिया।
आरोपियों के नाम विनोद स्व.अंतरसिंह पंवार उम्र 36 साल निवासी ग्राम सिंहासा थाना गांधी नगर इंदौर व रोहित उर्फ मिंटू मेहरबानसिंह सोलंकी उम्र 19 साल निवासी शांति नगर कांकड़ थाना गांधी नगर इंदौर है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज में डंपर में दो लोग युवती को ले जाते दिखाई दिए थे। फुटेज के आधार पर जब डंपर की जानकारी निकाली गई तो वह डंपर शुभी एसोसिएट कंपनी जवाहर टेकरी का निकला। पुलिस ने कंपनी में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उक्त डंपर एमपी 09 जीएफ 9534 को 3 जुलाई के दिन चालक विनोद व हेल्पर रोहित लेकर गए थे और वह कुुुछ दिनों से काम पर नहीं आ रहे हैं। पुलिस के कहने पर कंपनी के मुनीम ने बाकी रुपये देने के बहाने से विनोद और रोहित को कंपनी में बुलवाया और उनके आते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह तीन जुलाई को रावद स्थित खदान से डंपर में गिट्टी भरकर इंदौर की ओर आ रहे थे तभी नावदापंथ ब्रिज के समीप अद्र्घनग्न अवस्था में वह युवती दिखाई दी जिसे हम डंपर में बैठाकर सिंहासा रोड पर ले गए और खेत में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने डंपर को भी जब्त कर लिया है। इस युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले एक अन्य आरोपित विजय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।