शहर में हिंदू धर्म में रक्षा बंधन का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के पहले शहर के बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं। दुकानों पर रक्षासूत्र खरीदने से लेकर मिठाई की दुकानें भी ग्राहकों से पटी हुई है। शहर के राजबाड़ा, रिवर साइड रोड सहित शहर के अन्य इलाकों में लोग खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। शहर में रक्षा बंधन के पर्व पर बसों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री अपने गंतव्य पर जाने के लिए पहुंच रहे हैं। रेलवे पीआरओ हेमराज मीणा ने बताया की इंदौर से चलने वाली 40 से ज्यादा ट्रेनों में यात्रियों की संख्या त्यौहार के मद्देनजर बढ़ गई है। आगामी 23 तारीख तक अधिकतर ट्रेनों में सीटें बुक हैं। इधर बस ऑपरेटरों का कहना है कि त्यौहार के चलते बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है।
राखी की खरीददारी करने के लिए दुकानों पर शुक्रवार को भारी भीड़ उमड़ी। राखी व्यापारी प्रकाश जनवानी ने बताया कि राखी के त्यौहार ग्राहकों की संख्या अच्छी है। सभी प्रकार की राखियों का व्यापार हो रहा है। वहीं इस व्यापार से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि इंदौर में दिल्ली, गुजरात, कोलकाता, मुंबई से राखी का माल आता है। कोरोना संक्रमण के चलते कई व्यापारियों ने कम माल बुलवाया है।
इंदौर
रक्षा बंधन के पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, इंदौर। रक्षा बंधन की खरीददारी को लेकर बाजारों में काफी भीड़ है व बसों और ट्रेनों में भी त्यौहार का असर देखा जा रहा है।
- 21 Aug 2021