Highlights

इंदौर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल इंदौर आएंगे

  • 28 Oct 2023

इंदौर। रक्षा मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह 29 अक्टूबर को इंदौर आएंगे। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा एक के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। कार्यकतार्ओं को भी संबोधित करेंगे।
महावीर बाग स्थित हंसदास मठ में आयोजित कार्यक्रम में विजयवर्गीय के साथ ही भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद व नगर पदाधिकारियों के साथ ही विधानसभा एक के मंडल-वार्ड पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। राजनाथ सिंह शाम 4 बजे लखनऊ से रवाना होंगे। शाम साढ़े 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 5.45 पर सीधे हंसदास मठ पहुंचेंगे। शाम 7 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 7.20 दिल्ली के लिए रवाना होंगे।