19 नवंबर को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फिलाने होने जा रहा है। जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा है।
15 नवंबर को भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का हराया था। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था, जिसे देखने रजनीकांत भी शामिल हुए थे। अब उन्होंने फाइनल मैच के विनर को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है।
सेमीफाइनल मैच देखने के बाद अब थलाइवा ने साफ-साफ कह दिया है कि इस बार विश्व कप भारत का होने वाला है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत ने कहा है कि, ' सेमीफाइनल के दौरान पहले तो मुझे घबराहट महसूस हुई थी, लेकिन बाद में जब विकेट गिरते रहे तो सब ठीक हो गया। उस डेढ़ घंटे के दौरान मैं काफी घबराया हुआ था, लेकिन मुझे 100% यकीन है कि विश्व कप हमारा है।
साभार दैनिक जागरण
मनोरंजन
रजनीकांत ने कर दी भविष्यवाणी, बोलें- मुझे 100% यकीन है कि विश्व कप हमारा
- 17 Nov 2023