Highlights

इंदौर

रणजीत हनुमान में श्रद्धालु की मौत

  • 01 May 2024

प्रशासन ने कहा- साइलैंट अटैक से गई जान, भगदड़ वाली बात अफवाह थी
इंदौर। रणजीत हनुमान के भंडारे में मंगलवार रात एक श्रद्धालु की मौत हो गई। उन्हें सडक़ पर गिरने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। जिसमें उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रणजीत हनुमान मंदिर पर मंगलवार रात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें विजय (48) पुत्र सुंदरलाल प्रजापत निवासी गोविंद कॉलोनी मल्हारगंज रात11.15 बजे पुलिस लाइन से कैंपस में आने के बाद चक्कर खाकर गिर गये थे। यहां मौजूद कार्यकर्ताओं की सहायता से उन्हें बाहर लाकर यूनिक हॉस्पिटल भेजा गया।
यहां डाक्टरों ने साइलैंट अटैक से मौत की पुष्टि करते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में जिला प्रशासन ने भगदड़ और धक्का मुक्की वाले घटनाक्रम को पूरी तरह अफवाह बताया है।
टीआई अन्नपूर्णा संजू कामले ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर और बाहर सीसीटीवी लगे थे। श्रद्धालु की मौत के बाद वहां के सभी सीसीटीवी चैक किए हैं। उसमें भगदड़ जैसा कुछ नहीं दिखाई दिया। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा रणजीत का प्रसाद लेने आते हैं।
गेट नही खोला तो हुआ हादसा,भीड़ बेकाबू थी
इस मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी जय निवासी स्कीम नंबर 71 ने बताया कि वह 8 बजे से लाईन में लगा था। पहली बार भंडारे में आए थे। उनके आगे ही कुछ दूरी पर विजय खड़े थे। मंदिर प्रशासन पास वाले को अंदर इंट्री दे रहा था। इस दौरान गेट खोलने को लेकर भगदड़ हुई। जिसमें विजय घबराकर वही गिर गए। इस दौरान कुछ लोग उन पर चढ़ते हुए बाहर निकले। कुछ लोग वही जमीन पर गिर गए। वहां लगे बेरीकेट्स भी टूट गए। घबहराहट में विजय बाहर ही नही निकल पाए। इसके बाद चार लोगो ने उन्हें उठाकर बाहर निकाला ओर अस्पताल भेजा। जय ने बताया कि वह 20 सालो से रणजीत हनुमान मंदिर पर दर्शन करने जा रहे है। लेकिन ऐसा हादसा देखकर डर गए। उनके मुताबिक वह भी इस दौरान दबते हुए बचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर पोस्ट किया।