आलोट। एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने गुरुवार को रतलाम जिले के आलोट में छापामार कार्रवाई की। एजेंसी के अधिकारी शाम करीब 4 बजे खजूरी देवड़ा गांव पहुंचे। यहां स्थानीय पुलिस की मदद से राहुल सेन नाम के युवक को राउंडअप कर पूछताछ की गई। उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया।
सवाल-जवाब के बाद आलोट के न्यायालय में आरोपी राहुल को पेश किया गया। यहां अग्रिम ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद जांच एजेंसी की टीम राहुल को लेकर रांची निकल गई। सूत्रों के अनुसार, राहुल इस्लामिक स्टेट आॅफ ईराक एंड सीरिया के लिए काम करने वाले फैजान अंसारी के संपर्क में था। फैजान को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से कई डिजिटल सबूत भी जब्त किए गए थे। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया, ह्यराहुल के पास से काला कपड़ा और चाकू बरामद हुआ है, जो करकर का निशान है। साथ ही कई मोबाइल सिम भी बरामद की गई हैं।ह्ण
राहुल सनातनी नाम से बनाई इंस्टाग्राम आईडी-
राहुल खजूरी देवड़ा गांव में मजदूरी का काम करता है। उसने इंस्टाग्राम पर एक से ज्यादा आईडी बना रखी हैं। वह राहुल सनातनी के नाम से भी इंस्टाग्राम आईडी चलाता है। इस पर वह हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करता था। राहुल के पिता आलोट में सैलून चलाते हैं।
सोशल मीडिया के जरिए फैजान से जुड़ा था राहुल-
राहुल फैजान अंसारी के साथ सोशल मीडिया पर ही जुड़ा था। झारखंड के लोहरदगा का रहने वाला फैजान डार्क नेट के माध्यम से आतंकियों के संपर्क में था। वह लोहरदगा में युवाओं का ब्रेनवॉश कर दहशत फैलाने की ट्रेनिंग दे रहा था।
रतलाम
रतलाम के आलोट में एनआईए की दबिश, आतंकी फैजान से जुड़ा युवक हिरासत में
- 15 Sep 2023