इंदौर। पुलिस ने अपराध करने की नीयत से घूम रहे रतलाम के कुख्यात बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया।
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार में अपराध नियंत्रण हेतु टीमों को चैकिंग में विशेष टीमें लगाई गई है। मंगलवार रात गश्त कर रहे विशेष दस्ते ने सी-21 मॉल के सामने संदिग्ध दिख रहे एक युवक को रोका तो वह पुलिस को देखकर घबराया। शंका होने पर उससे पूछताछ व तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई। युवक ने अपना नाम किशन उर्फ रवि पिता जसवंत निवासी नयागांव रतलाम बताया। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विस्तृत पूछताछ शुरू की। इस दौरान पता चलाकि किशन रतलाम जिले का कुख्यात बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना औघोगिक क्षेत्र में हत्या के प्रयास के 4 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिनमें ही वह फरार होकर, इन्दौर में फरारी काट रहा था। आरोपी अवैध फायर आम्र्स लेकर घूम रहा था तथा आपराधिक प्रवृत्ति का होने के चलते कोई गंभीर अपराध भी कर सकता था। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड पर लेकर अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पकड?े में प्रआर. भरत, आर. धर्मेन्द्र तथा नीलेश की भूमिका रही।
इंदौर
रतलाम का कुख्यात बदमाश पिस्टल सहित गिरफ्तार, हत्या के प्रयास के 4 प्रकरणों में फरार काट रहा था
- 12 Aug 2021