Highlights

रतलाम

रतलाम में डेंगू के मामले 272 पार

  • 11 Sep 2021

रतलाम। रतलाम जिले में अब तक 272 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। बीते 3 दिनों में ही 35 नए केस भी सामने आए हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कर संदिग्ध मरीजों की पहचान कर रही है। वहीं, शहर में 1 लाख पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा दी गई बैठक में रतलाम और मंदसौर जिले में लगातार बढ़ रहे मामलों पर चर्चा हुई है। इसके लिए किल कोरोना अभियान की तर्ज पर डेंगू अभियान चलाया जा रहा है।
जिले में जुलाई और अगस्त के महीने के दौरान 200 से अधिक डेंगू के मरीज मिले थे। इसके बाद सितंबर के 10 दिनों में ही 72 मरीज सामने आ चुके हैं।मरीजों की वास्तविक संख्या का आकलन जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या के आधार पर लगाया जा सकता है। स्वास्थ विभाग के सर्वे के दौरान गांव और शहर में बड़ी संख्या में वॉटर टैंकों में मच्छर के लार्वा मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में भी डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा मलेरिया विभाग के साथ मिलकर लार्वा सर्च और चालानी कार्रवाई का अभियान चला रहा है।