Highlights

रतलाम

रतलाम में मदरसा टीचर ने मासूम को बुरी तरह पीटा

  • 11 Jul 2023

शरीर पर उभरे निशान; सबक याद नहीं करने पर टूट पड़ा टीचर
रतलाम। रतलाम में मदरसा टीचर ने मासूम को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके शरीर पर निशान उभर आए। टीचर ने यह क्रूरता बच्चे के सबक याद नहीं करने पर की। मामला औद्योगिक थाना इलाके के विरियाखेड़ी स्थित गौसिया गरीब नवाज मदरसे का है।
10 साल के बच्चे के शरीर पर क्रूरता के निशान देखकर परिवारवाले गुस्से में आ गए। उन्होंने मदरसा पहुंचकर हंगामा किया। परिवार के ही किसी सदस्य ने इसका वीडियो भी बनाया। 8 जुलाई का यह वीडियो  सामने आने पर पुलिस एक्शन में आ गई।
एडिशनल एसपी राजेश खाखा का कहना है कि मामले की जांच साइबर टीम को सौंपी गई है। आरोपी टीचर तौफीक खान पर मारपीट, गाली-गलौज और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पीडि़त बच्चा मदरसे से घर जा चुका था। उसे परिजन के साथ बुलाकर मेडिकल करवाया जाएगा। वहीं, मदरसा प्रबंधन का कहना है कि टीचर को कुछ दिन पहले ही रखा गया था। उसे बाहर कर दिया गया है।
तौफीक उज्जैन जिले के बडऩगर के सेजावता गांव का रहने वाला है। आरोपी ने बच्चे को सबक (लेसन) याद करने को दिया था। जब मासूम सबक नहीं सुना पाया, तब उसने लकड़ी से बुरी तरह पीटा। बच्चे का परिवार मंदसौर जिले के नई फतेहगढ़ का रहने वाला है। औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया, इसके बाद आरोपी टीचर पर केस दर्ज किया।