कोई कह रहा है कि अडानी ने एक पत्रकार को हटाने के लिए NDTV खरीद लिया है...!
कोई कह रहा है कि मोदी ने रवीश कुमार की आवाज़ बंद करने के लिए अपने दोस्त अडानी को कह कर NDTV खरीद लिया...!
कोई कह रहा है, channel बिक गया लेकिन रवीश नहीं बिका...!
सच क्या है ये तो रविश - NDTV- अडानी ही जानें...
लेकिन चर्चा यह भी है कि
अडानी ने अगस्त में खरीदा VCPL को...
VCPL वालों ने प्रणय और राधिका रॉय को 400 करोड़ का कर्ज दिया हुआ था 2008... वो भी Interest Free.....जिसके बदले में दोनों ने VCPL वालों को अपनी कंपनी RRPR में 29% shares दिए हुए थे.... NDTV इसी RRPR का ही एक छोटा सा हिस्सा है.
कुलमिलाकर जो भी VCPL खरीदता, उसे RRPR के रास्ते NDTV में 29% shares मिल जाते.... अडानी ने यही किया, और इसके बाद Open Offer देकर RRPR में Controlling shares लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.
यह तो सभी को पता था कि अगस्त में चली इस प्रक्रिया का अंत कहाँ जा कर होगा... फिर भी रवीश अब तक NDTV में नौकरी करते रहे..क्यों ?
राधिका और प्रणय रॉय ने RRPR के Director पद से इस्तीफ़ा दिया.... लेकिन दोनों अभी भी NDTV के director पद पर हैं.
वहीं एक और जाने माने पत्रकार संजय पुगलिया को नया Director बना दिया गया है.... कुल मिलाकर अब पुगलिया ही NDTV वालों के boss हैं.
और यहाँ हो सकता है अहम् का टकराव.... क्या रवीश के ने ऐसा सोचा कि वह अपने से छोटे और कम Qualified ( ऐसा वह सोचते होंगे ..! ) पत्रकार संजय पुगलिया को कैसे रिपोर्ट करेंगे???
यह भी हो सकते है रवीश के NDTV छोड़ने के कारण...!
अडानी द्वारा कथित रूप से NDTV खरीदने की बात पर...!
तो क्या NDTV के बिकने के लिए कोई जिम्मेदार है, तो क्या वह है प्रणय और राधिका रॉय....?
एक अनजान कंपनी से 400 करोड़ कर्ज लेते हैं.. वह भी बिना ब्याज के... बदले में कड़ी शर्ते होती हैं.....10 साल बाद भी कर्ज का एक पैसा नहीं चुकाते... NDTV से कोई कमाई नहीं हो रही थी... ऐसे में उन्हें सब कुछ बेच बाच कर निकलना ही सही लगा....
हो सकता है. NDTV के बिकने के लिए स्वयं NDTV के मालिक जिम्मेदार हो...!
हाँ हास्यपद तरीके से यह भी कह सकते हैं कि VCPL भी मोदी की कंपनी थी.. जिसने 2022 में NDTV खरीदने के लिए 2008 में उन्हें 400 करोड़ का loan दिया था.. ताकि बाद में अडानी को कह कर loan के बदले रवीश को खरीद सकें..?