विगत कई साल से भाजपा के निष्क्रिय पार्षद की बदौलत जनता भुगत रही है परेशानी
इन्दौर। चंदन नगर रोड जिला चिकित्सालय के सामने स्थित गंगा नगर,राणा कालोनी डी सेक्टर मे पानी की समस्या से रहवासी परेशान हैं।
रहवासियों के अनुसार कई वर्षो से भाजपा पार्षद राजेश चौहान का राज चल रहा है।जिन्हे जनता की परेशानियो से कोई मतलब नही हैं।विधानसभा एक वार्ड नंबर पांच के गंगा नगर मे लगभग पाँच हजार लोग निवास करते हैं।इस क्षेत्र में गंदगी का अम्बर तो है ही साथ हीपिछ्ले कुछ महीनो से रहवासी पानी की समस्या से परेशान है।जिसकी पार्षद महोदय को कोई सुध नही।रहवासियों की परेशानियों को देख ब्लाक अध्यक्ष योगेन्द्र मौर्य ने कल रात खुद खड़े होकर चंदन नगर रोड कुछ समय ले लिये रोड बंद करवा,नर्मदा लाईन दिखवाई और समस्या का हल करवाया।जिसका नतीजा यह निकला की नगर निगम की टीम आज सारा कार्य करने आ गई,और काम चालू हो गया।निगम द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आज काम हो जायेगा।रहवासियों की समस्या हल हो जायेगी।जनप्रतिनिधि ने तो कुछ नही किया,परन्तु एक आम नागरिक ने अपनी जागरुकता का परिचय देकर रहवासियों की समस्या का हल करवाया।
इंदौर
रहवासियों की परेशानी देख बलॉक अध्यक्ष ने चंदन नगर रोड बंद करवाकर नर्मदा लाईन डलवाई
- 06 Oct 2021