Highlights

जयपुर

'राइट टू हेल्थ' बिल का विरोध कर रहे प्राइवेट डॉक्टर्स,  कहा- बिना संशोधन पेश हुआ बिल तो करेंगे आंदोलन

  • 21 Mar 2023

जयपुर।  राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे प्राइवेट डॉक्टर्स पर जयपुर में पुलिस लाठीचार्ज पर सरकारी डॉक्टर्स भी आहत हैं। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर न्यायोचित कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन आंदोलन में उतरने की चेतावनी दी है।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला और महासचिव डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने कहा है कि राज्य सरकार राइट टू हेल्थ बिल को बिना संशोधन विधानसभा में पेश करती है, तो राज्य के सभी सेवारत चिकित्सक उसी क्षण आंदोलन में शामिल हो जाएंगे। जयपुर गांधीगिरी से प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई करने की सेवारत चिकित्सक संघ मांग करता है।
साभार अमर उजाला