Highlights

मनोरंजन

रॉकी और रानी रणवीर और आलिया के करियर की 8वीं बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी '

  • 29 Jul 2023

आलिया भट्ट और  रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बीते दिन रिलीज हुई। करण जौहर निर्देशित इस फिल्म को अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिटिक्स ने पसंद किया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई कितनी हुई, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं। 
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद अब करण जौहर ने इस फिल्म से बतौर निर्देशक कमबैक किया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि करण का ये कमबैक सक्सेसफुल रहा है। sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ ही धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी प्रमुख किरदारों में हैं। फैन्स ने सभी के काम की तारीफ भी की है। 
बता दें कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज से पहले रणवीर सिंह की टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट कुछ ऐसी थी...
पद्मावत: 24 करोड़ रुपये
सिम्बा: 20.72 करोड़ रुपये
गली ब्वॉय:  19.40 करोड़ रुपये
गुंडे: 16.12 करोड़ रुपये
गोलियों की रासलीला- रामलीला: 16 करोड़ रुपये
बाजीराव मस्तानी: 12.80 करोड़ रुपये
83: 12.64 करोड़ रुपये
दिल धड़कने दो: 10.53  करोड़ रुपये
बेफिक्रे: 10.36 करोड़ रुपये
किल दिल: 6.53 करोड़ रुपये
साभार लाइव हिन्दुस्तान