इंदौर। द्वारकापुरी में एक चोर ने चोरी की वारदात को अजांम दिया। चोर यहां पूरे मोहल्ले की काफी देर तक रैकी करते रहा। इसके बाद पड़ोस की गैलरी से अंदर घर में आया ओर वारदात को अजांम देने लगा। इस दौरान बच्चे के उठने की आवाज से घबराया ओर पहली मंजिल की केबल को पकडक़र नीचे कूदकर फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाले पंकज गायकवाड़ ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां प्रोग्राम में शामिल होने गए। 18 फरवरी की रात एक बजे घर आए ओर सो गए। इसके बाद पड़ोसी की गैलरी से उनके यहां चोर घुस गया। चोर उनके घर के अदंर से सोने चांदी की ज्वेलरी ओर केश चुरा लिये। इस दौरान बेटे अथर्व की नींद खुली तो उसने परछाई दिखी। शोर मचाने पर चोर उपर से जा रही केबल से लटककर नीचे कूदा। इसके बाद वह फरार हो गया। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसमें पुलिस ने दूसरे दिन फुटेज देखने की बात कही। एक दिन बाद पुलिस ने चोर के फुटेज देखे फिर मामले में चोरी को लेकर केस दर्ज किया है।
इंदौर
रैकी कर फिर की चोरी, बच्चे के जागने पर कूदा चोर,सीसीटीवी में कैद
- 21 Feb 2024