Highlights

इंदौर

राखी के लिए डाकघर में बना विशेष काउंटर, 27 से ज्यादा देशों में पहुंचीं राखियां

  • 20 Aug 2021

इंदौर। डाकघर से राखियां भेजने का भरोसा सालों से जारी हैं। कोरोना काल में भी यहां लोगों का भरोसा नहीं टूटा। इस साल डाकघर द्वारा देश के बाहर करीब 27 देशों में सैकड़ों राखियां भेजी जा चुकी हैं। इसमें परिवारों का भरोसा आज भी कायम है। डाकघर द्वारा अभी हजारों राखियों बेची जा चुकी है। जिसे देशभर के कई शहरों में स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया है।हालाकि जहां इस आधुनिक युग में स्पीड पोस्ट समेत तमाम सुविधाएं लोगों को मिल रही है इस बीच राखी के लिए बहनों का डाक विभाग पर भरोसा तारीफ के लायक है।
जीपीओ के डाकघर में सीनियर मास्टर श्रीनिवास जोशी के मुताबिक डाकघर द्वारा पिछलें कई सालों से राखियां पोस्ट करने का काम जारी है। इसमें बहनों द्वारा इसे देश में ही नहीं विदशों में भेजी जा रही हैं। यहां इसकी जिम्मेंदारी लीना चौहान को दी गई है। जो राखी बेचने के साथ उसे जिस स्थान पर भेजना हो उसकी पूरी प्रकिया बताती है। डाकघर से राखी भेजनें आई ख्याति बिसेन ने बताया कि उनका डाकघर पर 14 सालों का विश्वास है। सीनियर पोस्ट मास्टर श्रीनिवास जोशी के मुताबिक डाकघर से राखियां यूएसए, मॉरीशस,यूके, जापान, सिंगापुर,आस्ट्रेलिया, कतर, न्यूजीलैंड, हांगकांग, नार्वे, चायना, फांस,हॉलैड, मैक्सिको, रशिया, जर्मनी, ओमान, अरबेजान, नीदरलैंड, इजराइल, चिली, ब्राजील, बहरीन, साउथ अफ्रीका, मियामी और जार्डन सहित अन्य देशों में भेजी गई हैं।