इंदौर। शहर में राखी के त्योहार को लेकर बाजारों में अब रौनक देखने को मिल रही है। नगर निगम हर साल शहर में राखी की दुकानों के लिए अस्थाई परमिशन देता है जहां से बहनें राखियां आसानी से खरीद सकें। अकेले संजय सेतू पर ही खासी भीड़ देखने को मिलती है किंतू अन्य दुकानों के लग जाने से यहां जाम की स्थिति बन जाती है। निगम ने इस साल राखी की दुकानों के लिए 100 से अधिक अनुमति दी है जिसमें 51 दुकानें अकेले संजय सेतू पर ही लगेगी। निगम के द्वारा इन दुकानों से 950 रुपए प्रतिदिन के मान से पथकर भी वसूला जाता है। इसके अलावा रामबाग, विजयनगर, पालदा समेत अन्य स्थानों पर भी दुकानां के लिए स्थान निर्धारित किए हैं।
नगर निगम ने जाम की स्थिति को देखते हुए सड़क पर राखी की दुकान लगाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है तथा चेतावनी दी है कि यदि सड़क पर सामग्री पाइ गई तो जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। हर साल संजय सेतू समेत निर्धारित स्थानों पर राखी की दुकाने लगाने के लिए अनुमति दी जाती है। पहले अनुमति देने का जिम्मा निगम के मार्केट विभाग के पास था। राखी का त्योहार नजदीक आ गया है तथा दुकानों के लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दुकानदारों को स्पष्ट कह दिया है कि वो कचरा ना फैलाएं तथा निर्धारित स्थानों पर ही दुकान लगाएं ताकि परेशानी ना हो।
इंदौर
राखी के लिए निगम ने दी सैकड़ों दुकानों की अनुमति, संजय सेतू पर 51 दुकानों की परमिशन
- 19 Aug 2021