Highlights

धार

रौंगटे खड़े कर देने वाले हादसे के बाद... गाड़ी काटकर निकाले शव

  • 16 May 2024

इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, 8 की मौत
इंदौर/धार। इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर बेटमा के पास बुधवार रात करीब 10.30 बजे रौंगटे खड़े कर देने वाला सडक़ हादसा हो गया। फोरलेन पर एक कार खड़े ट्रक में टकरा गई। हादसे में कार सवार एक महिला सहित 8 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह सभी शवों को जिला अस्पताल इंदौर लाया गया। यहां पोस्टमॉर्टम किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि शवों को गाड़ी काटकर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक कार सवार आलीराजपुर के बोरी गांव में कार्यक्रम से लौट रहे थे। उन्हें गुना में अपने गृह ग्राम जाना था। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस, प्रशासन की टीमें और एंबुलेंस बाद में पहुंचीं। एएसपी इंदौर रूपेश द्विवेदी ने बताया कुल 9 लोग वाहन में थे। आठ की मौत हो गई है, एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया मृतकों में एक पुलिस जवान भी शामिल है। वह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में पदस्थ था।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी को जगह-जगह से काटकर शवों को निकाला गया। सभी मृतक गुना जिले के ही हैं। एएसपी के मुताबिक राहगीरों ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को देखा तो पुलिस को खबर दी। गाड़ी में से कुछ लोगों के कराहने की आवाज आ रही थी, लेकिन जब उन्हें निकाला गया तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
हादसे के शिकार मृतकों के नाम
हादसे में कमलेश (34), धनसिंह (50), नर्मदी, ब्रजेश, अंतिम (35), रतनसिंह (50), तेरसिंह (55), नानका (70) की मौत हुई है। सभी गुना जिले के रहने वाले हैं।
4 - 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन को हादसे में घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।